नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने तीन साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की है, जबकि इससे 3-10 साल की अवधि के लिए ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 12 मई से लागू हो जाएंगी।
पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी- आईटी पार्क की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता, BHEL
एसबीआई ने एक बयान में कहा, ‘एसबीआई ने सिस्टम के साथ-साथ बैंक में लिक्विडिटी बरकरार रखने के लिए तीन साल तक की अवधि के एफडी पर ब्याज दर में 0.20% की कटौती की है।’ प्रस्तावित ब्याज दर ताजा डिपॉजिट्स तथा म्योचोरिंग डिपॉजिट्स के रिन्यूअल्स पर डिपॉजिट पर लागू होगी।
पढ़ें- SBI के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और PNB हाउसिंग फाइनेंस ने भी ग्…
संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.3%, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.3%, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 4.8% का ब्याज दर देगा। वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 5.5% की ब्याज दर मिलेगी। हालांकि, 3 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.7% ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी, क्योंकि बैंक ने इस अवधि के एफडी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है।
पढ़ें- जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर .
आम आदमी से 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है। नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.8%, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.8%, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 5.3% का ब्याज दर देगा। वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी।
आम बजट का दिन शनिवार होने की वजह से एक…
1 hour ago