SBI New Service

SBI New Service : खुशखबरी…. एसबीआई की इस सर्विस से पेंशनर्स को घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिए डिटेल्स

SBI New Service: SBI customers can also get pension slip through WhatsApp... देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “अब वॉट्सऐप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और बगैर किसी परेशानी के इस सेवा का लाभ उठाएं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 20, 2022/2:58 pm IST

नई दिल्ली। SBI New Service: भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब वे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के जरिए अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “अब वॉट्सऐप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और बगैर किसी परेशानी के इस सेवा का लाभ उठाएं। इसका लाभ उठाने के लिए वॉट्सऐप के जरिए 9022690226 नंबर पर पर “Hi” भेजें।

TATA company will give job: टाटा की ये कंपनी छंटनी के बाद निकाले कर्मचारियों को दे रही सहारा, फटाफट करें अप्लाई

वॉट्सऐप पर क्या करना होगा

SBI New Service: जब आप +91 9022690226 नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से Hi भेजेंगे तो आपको बैंक से तीन विकल्पों के साथ एक मैसेज मिलेगा। ये मैसेज इस प्रकार हैं- बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप। आपको यहां पेंशन स्लिप को चुनना है और जिस महीने की स्लिप चाहिए उसका नाम दर्ज करना है। इसके बाद आपको पेंशन डिटेल प्रोसेस करने संबंधी एक मैसेज मिलेगा और फिर आपको पेंशन स्लिप मिल जाएगी।

Aadhaar Card New Update: आधार कार्ड को लेकर मोदी सरकार की जरूरी सूचना, यहां जानें अपडेट्स

खाताधारक को पहले खुद को करना होगा रजिस्टर

SBI New Service: आप इसी तरह से खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। एसबीआई की वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने के लिए खाताधारक को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए खाताधारक को 7208933148 पर ‘WAREG’ टेक्स्ट के बाद स्पेस के साथ अपना अकाउंट नंबर भेजना होगा। ये मैसेज उसी नंबर से भेजें आपके एसबीआई के खाते से जुड़ा हुआ है। जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आपको वॉट्सऐप पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से एक संदेश मिलेगा। आपको इस नंबर पर ‘Hi SBI’भेजना है। इसके बाद आप निर्देशों के जरिए एसबीआई की वॉट्सऐप सेवा का लाभ ले सकते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…