अगर आपके पास भी है SBI का डेबिट या क्रेडिट कार्ड तो जल्द मिलने वाली है ये खास सुविधा, जानिए | SBI Card will facilitate its customers to get credit score information

अगर आपके पास भी है SBI का डेबिट या क्रेडिट कार्ड तो जल्द मिलने वाली है ये खास सुविधा, जानिए

अगर आपके पास भी है SBI का डेबिट या क्रेडिट कार्ड तो जल्द मिलने वाली है ये खास सुविधा, जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 3:06 pm IST

नयी दिल्ली: एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को उनके ‘क्रेडिट स्कोर’ देखने की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। ग्राहक इस सुविधा के तहत अपने क्रेडिट कार्ड खातों पर ‘लॉग इन’ करके ‘क्रेडिट स्कोर’ देख सकेंगे। तिवारी ने पिछले महीने एसबीआई कार्ड का पदभार संभाला। इससे पहले वह भारतीय स्टेट बैंक के न्यूयार्क, शिकागो और लॉस एंजेलिस शाखाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में काम करने के दौरान जो अनुभव हुआ, उसमें से दो-तीन चीजें यहां लागू की जा सकती है….।’’

Read More: भर्ती करने के इजंतार में हॉस्पिटल के बाहर खड़े प्रोफेसर की मौत, अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप

तिवारी ने पीटीटाई-भाषा से कहा, ‘‘एक चीज क्रेडिट कार्डधारकों के लिये क्रेडिट ब्यूरो स्कोर का प्रावधान है। जब भी कार्डधारक अपने खाते पर ‘लॉग इन’ करेंगे, वह क्रेडिट स्कोर देख सकेंगे। यह अमेरिका में काफी सामान्य है। इसके लिये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में अपनी टीम से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इसे लागू किया जा सकता है। हम अभी इसके तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं। इससे कार्डधारक किसी भी समय यह पता लगा सकेंगे कि क्रेडिट ब्यूरो के स्कोर की प्रवृत्ति क्या है। यह एक ग्राहक अनुकूल पहल है, जिसे हम जल्दी ही क्रियान्वित करेंगे।’’

Read More: भूपेश सरकार दे रही 1.75 लाख रुपए जीतने का मौका, जानिए क्या करना होगा?

तिवारी ने कहा कि दूसरी चीज ‘को-ब्रांडेड’ है जहां कार्ड कंपनियां और बैंक किसी योजना को लेकर गठजोड़ करती हैं जिसे खुदरा कंपनियां चलाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘…मुझे लगता है कि हमें इस दिशा में भी काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में अगर कोई खुदरा दुकान से सामान खरीदता है और उसके पास कार्ड नहीं है तो वह उसे उपलब्ध कराने के लिये कह सकता है। अगर व्यक्ति सहमत होता है, वे उससे केवल सामाजिक सुरक्षा संख्या पूछेंगे और ग्राहक का यदि ‘क्रेडिट स्कोर’ अच्छा है, उसे 5 से 10 मिनट में कार्ड जारी कर देंगे। हो सकता है कार्ड बाद में आये लेकिन नंबर पता चल जाता है। संबंधित व्यक्ति उसके जरिये खरीद का लाभ उठा सकता है।

Read More: भिलाई के युवाओं ने आपदा को बनाया अवसर, महज 11 रुपए में बेच रहे यूनिवर्सिटी की आंसर शीट

तिवारी ने कहा, ‘‘हमें इस दिशा में काम करना चाहिए ताकि खुदरा दुकानदारों के पास से प्वाइंट ऑफ सेल पर कार्ड जारी किया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विसेज ‘को-ब्रांडेड’ खंड में पहले से है। उसके इस प्रकार के 14 गठजोड़ है लेकिन कंपनी इसका विस्तार करना चाहती है। तिवारी ने यह भी कहा कि अमेरिका के मुकाबले भारत में भुगतान संबंधी ढांचागत सुविधा काफी आगे है। अमरिका में हाल में तत्काल भुगतान सेवा शुरू हुई है जबकि भारत में पहले से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंटे इंटरफेस) काम कर रही है।

Read More: एमएड, बीएड विभागीय और एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन व प्रतीक्षा सूची जारी, देखिए लिस्ट

 
Flowers