SBI Bank offers ATM franchise to customers

इस बैंक ने ​ग्राहकों को दिया शानदार ऑफर! अब घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, यहां जानें पूरी डिटेल

SBI Bank offers ATM franchise to customers सरकार अब घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रहा है, जिसका आप बंपर फायदा उठा सकते हैं|

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2023 / 04:04 PM IST
,
Published Date: May 2, 2023 3:56 pm IST

SBI Bank offers ATM franchise to customers : देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अब एक ऐसा प्लान लेकर आया है। अब आपकी रोजगार की सारी चिंता खत्म हो जाएगी। सरकार अब घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रहा है, जिसका आप बंपर फायदा उठा सकते हैं, जो आपके लिए बहुत जरूरी है।

दरअसल देश का बड़ा व सरकार बैंक एसबीआई इन दिनों लोगों की मौज कर रहा है, जो अपने एटीएम की फ्रेंचाइजी देशभर में बांट रहा है। अगर आप भी एटीएम की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर आप मालामाल हो सकते हैं। आप आप आराम से अब 60,000 रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी होगा।

Read more: मई शुरू होते ही जिले में आई बहार, प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहा राजपुर थाना परिसर 

एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी बातें

अगर आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें सबसे पहले तो आपके नाम रिहायशी इलाके में सड़क किनारे मिनिमम 80 से 100 वर्ग फुट खाली पड़ी जमीन का होना जरूरी है।

इसके अलावा आपके पास यहां लिंटर की छत का होना बहुत ही आवश्यक है।

इतना ही नहीं यहां से दूसरे एटीएम की दूरी करीब 100 मीटर होना जरूरी है। साथ ही बिजली कनेक्शन और जनरेटर की व्यवस्था होनी अति आवश्यक है। इन सभी शर्तों के साथ आप आराम से अप्लाई कर सकते हैं।

Read more: बैंक चेक पर रकम के बाद क्यों लिखा जाता है ‘Only’? बाद में पछतातें हैं नहीं लिखने वाले, जानें वजह… 

अगर आपको एटीएम की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो फिर आराम से हर महीना 60 हजार रुपये की इनकम होगी।

अब सालाना होगी इतनी इनकम

SBI Bank offers ATM franchise to customers : एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने को आपके पास सबसे पहले तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की किताब और जमीन के कागज होने बहुत ही जरूरी हैं। अगर आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।

इसलिए आप जन सुविधा केंद्र जाकर आराम सेल कर सकते हैं। इसके बाद आपको हर महीना 60 हाजर के हिसाब से प्रति साल 7 लाख 20 हजार रुपये की कमाई शुरू हो जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें