नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को कहा कि उसने देबाशीष मिश्रा को अपने नयी दिल्ली मंडल का मुख्य महाप्रबंधक नियुक्त किया है।
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति एक नवंबर, 2024 से प्रभावी होगी।
उन्होंने कल्पेश के अवसिया का स्थान लिया, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं।
बयान में कहा गया कि मिश्रा के पास भारत और विदेश में ऋण, परिचालन, विदेशी मुद्रा, आईटी, मानव संसाधन और एमएसएमई क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। एसबीआई के नयी दिल्ली मंडल में 1,700 से अधिक शाखाएं हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)