नई दिल्ली। देश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट कर साइबर अटैक के खतरे से आगाह किया है। एसबीआई ने जानकारी दी है कि जल्द एक साइबर अटैक हो सकता है। बैंक ने अपने कस्टमर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है। एसबीआई के मुताबिक अगर ग्राहकों ने ध्यान नहीं दिया तो बैंक में रखे पैसे गायब हो सकते हैं।
Attention! It has come to our notice that a cyber attack is going to take place in major cities of India. Kindly refrain yourself from clicking on emails coming from ncov2019@gov.in with a subject line Free COVID-19 Testing. pic.twitter.com/RbZolCjLMW
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 21, 2020
पढ़ें- रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें, या…
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने भारत में एक फिशिंग अटैक की चेतावनी दी है।
पढ़ें- रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें, या…
इस अलर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधी आपको COIVD-19 के फ्री टेस्ट के बारे में ईमेल भेजकर आपसे जानकारी मांगने की कोशिश कर सकते हैं। जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों सावधानी बरतने और अलर्ट रहने की बात कही है, ताकि वे अपनी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।