SBI Account Temporarily Locked Message

बैंक ने जारी किया अलर्ट! ग्राहक भूलकर भी फेक मैसेज या कॉल का न दें कोई जवाब, वरना हो जाएगी मुश्किल

SBI Account Temporarily Locked Message संदिग्ध गतिविधि के कारण ग्राहकों के खातों को अस्थायी रूप से लॉक कर दिया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 02:09 PM IST
,
Published Date: May 17, 2023 2:09 pm IST

SBI Account Temporarily Locked Message: नई दिल्ली। अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है और आपको अकाउंट के टेंपरेरी रूप से लॉक होने ने संदेश मिल रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि कई एसबीआई ग्राहकों को एक संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि संदिग्ध गतिविधि के कारण ग्राहकों के खातों को अस्थायी रूप से लॉक कर दिया जाएगा। लेकिन यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स की ओर से ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें और इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक को दें।

Read more: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया चुटिया से पंखा चलाते शख्स का फनी वीडियो, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी 

SBI ग्राहकों को दी गई ऐसी चेतावनी

सरकार के आधिकारिक तथ्य-जांचकर्ता, पीआईबी फैक्ट चेक ने एसबीआई ग्राहकों को नकली संदेश के बारे में चेतावनी दी है, कि एसबीआई के नाम से एक नकली संदेश का दावा है कि संदिग्ध गतिविधि के कारण प्राप्तकर्ता का खाता अस्थायी रूप से लॉक कर दिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि अपनी बैंकिंग डिटेल्स साझा करने के लिए ऐसे किसी फर्जी ईमेल/एसएमएस का कभी भी जवाब न दें। ऐसे संदेशों की रिपोर्ट तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर करें।

जानें ऐसे लिंक पर क्लिक करने से क्या होगा?

जब आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने बैंक खाते और अपने पर्सनल डेटा में अपना सारा पैसा खोने का जोखिम उठातो हैं। स्कैमर की ओर से आपके फोन या ईमेल-आईडी पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर को आपके खाते तक पहुंचने के लिए आवश्यक डेटा मिलता है।

Read more: Surajpur news: स्व सहायता समूह कर रहा मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, पौष्टिक आहार के नाम पर दे रहे ऐसा खाना 

SBI Account Temporarily Locked Message: यहां जानें इस तरह का मैसेज आए तो क्या करें?

  • पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स साझा करने के लिए किसी भी ईमेल/एसएमएस/व्हाट्सएप का जवाब न दें।
  • ऐसे फर्जी संदेशों की तुरंत रिपोर्ट करें report.phishing@sbi.co.in पर।
  • आप 1930 पर भी कॉल करके जानकारी दे सकते हैं।

एसबीआई अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर कभी भी पाठ संदेश के माध्यम से किसी भी पर्सनल जानकारी का खुलासा नहीं करने का निर्देश देता है, जिसमें खाता संख्या, पासवर्ड या सेंसिटिव जानकारी का कोई भी कॉम्बिनेशन शामिल है, जिसे धोखाधड़ी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

SBI Account

sbi online banking login

Sbi account temporarily locked how to unlock

Sbi account temporarily locked how to open

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें