सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास 1,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए |

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास 1,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास 1,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 04:11 PM IST, Published Date : November 19, 2024/4:11 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) सौर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

कंपनी की आईपीओ से 1,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, हरियाणा स्थित कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

इस समय प्रवर्तकों के पास कंपनी की 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल ओडिशा में चार गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी पर कुल कर्ज जून, 2024 तक 256 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)