सारेगामा इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत घटा |

सारेगामा इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत घटा

सारेगामा इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत घटा

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 2:51 pm IST

कोलकाता, पांच नवंबर (भाषा) संगीत लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत गिरकर 44.95 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस दौरान कंपनी की आमदनी 40.5 प्रतिशत बढ़ी है।

आरपी संजीव गोयनका समूह की कंपनी सारेगामा इंडिया का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 47.99 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी आमदनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 241.83 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 172.35 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन लागत दोगुना से अधिक होकर 87.12 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40.60 करोड़ रुपये थी।

उसका कुल खर्च सितंबर तिमाही में 195 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 119.95 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)