एसएआर टेलीवेंचर 669 करोड़ रुपये में तिकोना इन्फिनेट का अधिग्रहण करेगी |

एसएआर टेलीवेंचर 669 करोड़ रुपये में तिकोना इन्फिनेट का अधिग्रहण करेगी

एसएआर टेलीवेंचर 669 करोड़ रुपये में तिकोना इन्फिनेट का अधिग्रहण करेगी

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 07:33 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 7:33 pm IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) नेटवर्क अवसंरचना कंपनी एसएआर टेलीवेंचर इंटरनेट सेवा प्रदाता तिकोना इन्फिनेट का 669 करोड़ के नकद और शेयर सौदे में अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने एक समझौता किया है जिसके तहत एसएआर तिकोना में 91 प्रतिशत हिस्सेदारी 669.04 करोड़ रुपये नकद और शेयर सौदे में खरीदेगी।

इसके बाद तिकोना इन्फिनेट, एसएआर टेलीवेंचर की एक महत्वपूर्ण अनुषंगी कंपनी बन जाएगी और तिकोना के शेयरधारकों को एसएआर टेलीवेंचर के शेयर मिलेंगे।

बयान में कहा गया है कि एनएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध एसएआर सौदे के बाद अपने कारोबार का विस्तार करने में सक्षम होगी, खासकर एंटरप्राइज क्षेत्र में। साथ ही कहा गया है कि दोनों व्यवसायों के बीच परिचालन तालमेल है जिससे लागत बचत होगी।

बयान में कहा गया है कि सौदा पूरा होने के बाद, जिसकी समयसीमा का खुलासा नहीं किया गया, एसएआर समूह आईएसपी सेवाओं, आईपी1 सेवाओं, ब्रॉडबैंड और उद्यम सेवाओं में उपस्थिति के साथ एक एकीकृत दूरसंचार सेवा प्रदाता बन जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers