भारत में ‘आनुपातिक रूप से’ निवेश तथा नियुक्ति करेगी एसएपी: सीईओ क्रिश्चियन क्लेन |

भारत में ‘आनुपातिक रूप से’ निवेश तथा नियुक्ति करेगी एसएपी: सीईओ क्रिश्चियन क्लेन

भारत में ‘आनुपातिक रूप से’ निवेश तथा नियुक्ति करेगी एसएपी: सीईओ क्रिश्चियन क्लेन

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 12:43 PM IST, Published Date : November 6, 2024/12:43 pm IST

बेंगलुरु, छह नवंबर (भाषा) जर्मनी की सॉफ्टवेयर विनिर्माता एसएपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिश्चियन क्लेन ने बुधवार को कहा कि आने वाले वर्षों में वह भारत में ‘‘आनुपातिक रूप से’’ निवेश और भर्ती करेगी।

कंपनी के पर्यवेक्षी तथा कार्यकारी बोर्ड की बेंगलुरु यात्रा के दौरान उन्होंने यह बात कही।

भारत वैश्विक स्तर पर एसएपी के लिए शीर्ष 10 बाजारों में से एक है और कंपनी को उम्मीद है कि यहां का बाजार उसके कुछ शीर्ष बाजारों की तुलना में ‘‘काफी तेज’’ गति से बढ़ेगा।

क्लेन ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय बाजार आगे भी ऊपर चढ़ने के लिए तैयार है।

यूरोप की दिग्गज सॉफ्टवेयर विनिर्माता कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत में ‘‘तेज वृद्धि’’ को देखते हुए अनुसंधान एवं विकास तथा परिचालन में एसएपी निवेश का एक बड़ा हिस्सा यहां लगाया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने निवेश कितना किया जाएगा इसका खुलासा नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि हम जर्मनी में निवेश नहीं कर रहे हैं, यह सिर्फ एक तथ्य है कि हम निश्चित रूप से भारत में ‘आनुपातिक रूप से’ निवेश करेंगे और इसमें कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है।’’

एसएपी का कारोबार 130 देशों में फैला हुआ। कंपनी के शीर्ष 10 बाजारों में भारत सबसे तेज गति से वृद्धि कर रहा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)