नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) यार्न विनिर्माता सनातन टेक्सटाइल्स ने 550 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 305-321 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और 150 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
कंपनी निर्गम से हासिल राशि में से 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, 140 करोड़ रुपये अपनी अनुषंगी कंपनी सनातन पॉलीकॉट प्राइवेट लिमिटेड में अपने उधारों के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए करेगी। शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।
सनातन टेक्सटाइल्स तीन अलग-अलग यार्न व्यवसाय प्रभागों पॉलिएस्टर यार्न, कॉटन यार्न और यार्न का संचालन करता है। इन प्रभागों का प्रबंधन एक ही कॉर्पोरेट इकाई के तहत किया जाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जीके एनर्जी ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष…
40 mins agoथोक मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 1.89 प्रतिशत
53 mins ago