चेन्नई, छह अक्टूबर (भाषा) दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी आर बी राजा से मुलाकात की और अपने कारखाने में चल रही श्रमिक हड़ताल को तेजी से हल करने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा अपने तीन मंत्रियों को जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने का निर्देश देने के बाद यह बैठक हुई।
श्रीपेरंबदूर के पास स्थित संयंत्र में कुल 1,750 में से करीब 1,100 कर्मचारी नौ सितंबर से हड़ताल पर हैं। वे वेतन संशोधन और बेहतर कार्य स्थितियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। वे यह भी मांग कर रहे हैं कि सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटीयू) द्वारा समर्थित सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन को राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत किया जाए।
स्टालिन ने शनिवार को राजा, टी एम अनबरसन (एमएसएमई) और सी वी गणेशन (श्रम कल्याण और कौशल विकास) सहित तीन राज्य मंत्रियों को प्रबंधन और कर्मचारियों के साथ बातचीत करने और हड़ताल को जल्द समाप्त करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राजा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सलाह पर मैंने आज सैमसंग के प्रबंधन से मुलाकात की और विवादास्पद मुद्दों को तेजी से हल करने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने एमएसएमई मंत्री टी एम अनबरसन और मुझे श्रम मंत्री सी वी गणेशन के प्रयासों में शामिल होने का निर्देश दिया है ताकि त्वरित और सकारात्मक समाधान सुनिश्चित किया जा सके।”
राजा ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि सैमसंग का प्रबंधन और उसके कर्मचारी एक साथ मिलकर एक सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंचेंगे जिससे इसमें शामिल सभी लोगों को लाभ होगा।”
पांच अक्टूबर को वामपंथी दलों के राज्य नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में ले लिया गया था, जब वे संयंत्र के पास आंदोलनकारी श्रमिकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पुलिस की अनुमति के बिना प्रदर्शन कर रहे थे।
भाषा अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण पांच
11 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण तीन
18 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण दो
20 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण
22 mins ago