Samsung Galaxy Watch 7: टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है। पहले लोगों के हाथों में ट्रेडिशनल वॉच हुआ करता है, लेकिन अब उसकी जगह में स्मार्ट वॉच हुआ करता है। स्मार्ट वॉच का क्रेज तेजी से बड़ा जा रहा है। आजकल हर कोई स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर रहा है। इस बीच कंपनी भी अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार नए-नए गेजेट्स और फीचर्स लॉन्च करती रहती है। वहीं Samsung ने Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को Galaxy Unpacked 2024 में लॉन्च किया है। इन नए डिवाइस को पहले से काफी ज्यादा एडवांस बनाया गया है। गैलेक्सी वॉच 7 से यूजर 100 से ज्यादा वर्कआउट की ट्रैकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही ये बॉडी कंपोजिशन फीचर फिटनेस और हेल्थ का पूरा स्नैपशॉट प्रदान करती है।
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Watch 7 की कीमत 299 डॉलर यानी 25,000 रुपये से शुरू होती है। दूसरी ओर, Samsung Galaxy Watch Ultra $649 लगभग 54,200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी। ये दोनों ही मॉडल 10 जुलाई से चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 24 जुलाई से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। 40mm Galaxy Watch 7 क्रीम और हरे रंग के ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जबकि 44mm वेरिएंट को हरे और सिल्वर रंग के ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Galaxy Watch Ultra टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट रंग के ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
बात करें इसके फीचर्स की तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 दो डायल साइज में उपलब्ध है। 40mm डायल 40.4×40.4×9.7mm डाइमेंशन के साथ आता है और इसका वजन 28.8g है। दूसरी ओर, 44m डायल का डाइमेंशन 44.4×44.4×9.7mm है और इसका वज़न 33.8g है। छोटे डायल में 1.3-इंच (432×432 पिक्सल) डिस्प्ले है, वहीं बड़े डायल में 1.5-इंच (480×480 पिक्सल) डिस्प्ले है। दोनों ही सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले हैं। सैमसंग का दावा है कि स्मार्टवॉच यूजर्स को इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग भी प्रदान कर सकती है।
ये मल्टी-कोर्स वर्कआउट और साइकलिंग पावर मेजरमेंट के साथ एक्सट्रीम फिटनेस ट्रैकिंग को सपोर्ट करती है। अल्ट्रा मॉडल में इमरजेंसी सायरन, रीडेबिलिटी के लिए नाइट मोड और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। ये पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी वॉच 7 के साथ टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट और टाइटेनियम सिल्वर में 47 मिमी आकार में उपलब्ध है। ये वियर ओएस 5 बेस्ड पहली एंड्रॉइड स्मार्टवॉच हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक नए मल्टी-स्पोर्ट्स टाइल के साथ आती है, जो यूजर्स को मल्टी-कोर्स वर्कआउट को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। मैक्सिमम साइकिलिंग पावर को मापने के लिए एक फंक्शनल थ्रेसहोल्ड पावर (FTP) फीचर भी जोड़ा गया है।