Samsung Galaxy F54 5G full specification : नई दिल्ली। भारत में अगले महीने कई बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू स्मार्टफोन खरीदने के लिए विचार कर रहे हैं, तो आपको एक बार यह लिस्ट जरूर देखना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे कि अगले महीने कौन-कौन से बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।
कोई भी फोन खरीदने से पहले एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। नहीं तो ऐसा न हो कि बाद में आपको अपने डिसीजन पर पछतावा हो। आपको बता दें कि अगले महीने यानी मई में सैमसंग, रियलमी, गूगल और वनप्लस सहित कई अन्य ब्रांड अपने फोन लॉन्च करने वाले हैं।
Pixel 7A: इस स्मार्टफोन को आगामी 10 मई को गूगल I/O 2023 इवेंट में लॉन्च कर सकता है। ऐसी खबर चल रही है कि यह स्मार्टफोन 90HZ रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की एमोलेड डिस्पले (AMOLED display) के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 64MP OIS कैमरा, Tensor G2 चिपसेट और 4500MAH बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Oneplus Nord 3: बता दें कि यह फोन मई महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की स्क्रीन और 1.5K की एमोलेड डिस्पले के साथ मिलने वाली है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Octa-Core MediaTek Dimensity) 9000 5G के साथ आने वाला है। फोन की बैटरी 5,000 MAH होगी, जबकि 80W की फास्ट चार्जर (Fast Charger) भी मिलेगी। बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30K-40K के बीच रहने वाला है।
Pixel Fold: इस फोन को भी 10 मई को होने वाले गूगल I/O 2023 इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) होगा। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन गूगल का पहला फोल्डेबल फोन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 5.8 इंच की कवर डिस्पले (Cover Display) और 7.69 इंच की इंटरनल डिस्पले (Internal Display) के साथ आ सकता है। वहीं, पिक्सल फोल्ड में पीछे की तरफ फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy F54: सैमसंग का यह फोन भी मई महीने में लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह फोन Exynos s5e8835 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन 6.7 इंच की फुल HD + सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ आएगा। वहीं, यह फोन 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। ऐसी खबर चल रही है कि यह फोन भारत में 23,000 रुपये में लॉन्च होगा।
Realme 11 Pro: रियलमी ने बताया कि उसकी 11 प्रो सीरीज (Pro Series) भारत में मई महीने में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 108MP रियर कैमरा (Rear Camera) के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन 7000 डाइमेंसिटी सीरीज चिपसेट के साथ आने वाला है। इस स्मार्टफोन में 5,000 MAH की बैटरी (Battery) मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह फोन 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर (Primary Camera Sensor) और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
Follow us on your favorite platform: