मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) ग्राहक संबंध प्रबंधन पर केंद्रित कंपनी सेल्सफोर्स की भारतीय इकाई का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 40 प्रतिशत बढ़कर 888.3 करोड़ रुपये हो गया।
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी आमदनी 36 प्रतिशत बढ़कर 9,116 करोड़ रुपये रही। यह पहला वित्त वर्ष रह जब उसकी कुल आय (कारोबार) एक अरब डॉलर की सीमा को पार कर गई।
कंपनी ने कहा कि वह भारत में अपने निवेश के हिस्से के रूप में बेंगलुरु में एक 12 मंजिला इमारत को पट्टे पर दे रही है, जो कर्नाटक की राजधानी को ‘सेल्सफोर्स टॉवर’ वाला वैश्विक रूप से 10वां शहर बना देगा।
सेल्सफोर्स इंडिया की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि आमदनी 36 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन वैश्विक रैंकिंग में भारत की स्थिति को साझा करने में कमी आई। सेल्सफोर्स चालू वित्त वर्ष में वैश्विक आमदनी में आठ से नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रही है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
10 hours ago