नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जोड़ता है।
सेल ने एक बयान में कहा, ‘हमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 48,200 टन इस्पात की आपूर्ति की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।’
कंपनी ने बताया कि परियोजना के लिए इस्पात के अलावा सरिया और इस्पात के अन्य उत्पाद समेत प्लेट्स की भी आपूर्ति की है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बीच सड़क संपर्क में काफी सुधार करेगा।
सेल ने इससे पहले ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, अटल टनल, बोगीबील और ढोला सादिया ब्रिज जैसी परियोजनाओं के लिए भी इस्पात की आपूर्ति की थी।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)