सेल की इस्पात बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 14.34 लाख टन पर पहुंची | Sail's steel sales up 35 per cent to 14.34 lakh tonnes in August

सेल की इस्पात बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 14.34 लाख टन पर पहुंची

सेल की इस्पात बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 14.34 लाख टन पर पहुंची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 3, 2020 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की कुल बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 14.34 लाख टन पर पहुंच गई।

पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 10.60 लाख टन थी।

सेल ने एक बयान में कहा कि इसमें से 12.40 लाख टन की बिक्री घरेलू बाजार में हुई जबकि 1.94 लाख टन का निर्यात किया गया।

सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 संकट के बाद हमने मजबूत वापसी की है। मौजूदा बिक्री आंकड़े सेल के सतत प्रयासों को दर्शाती है। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था सामान्य स्तर की ओर लौटेगी, हम मांग बढ़ने को लेकर आशान्वित हैं।’’

सेल देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी है। यह इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers