नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) सेल ने सोमवार को कहा कि उसने कम उत्सर्जन वाला इस्पात निर्माण की तकनीक पर काम करने के लिए वैश्विक संसाधन कंपनी बीएचपी के साथ समझौता किया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने इस्पात बनाने में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
बयान के मुताबिक, ‘‘यह सहयोग भारत में ब्लास्ट फर्नेस विधि से कम कार्बन आधारित इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में सेल और बीएचपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
समझौता ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का आकलन करने को शुरुआती अध्ययन करेंगे। इसके अलावा सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्र में कार्बन उत्सर्जन घटाने के उपाय किए जाएंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)