सैजिलिटी इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 22 प्रतिशत अभिदान |

सैजिलिटी इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 22 प्रतिशत अभिदान

सैजिलिटी इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 22 प्रतिशत अभिदान

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 07:41 PM IST, Published Date : November 5, 2024/7:41 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने वाली सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन 22 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए पेश 38,70,64,594 शेयरों के मुकाबले 8,66,06,500 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 1.09 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को सात प्रतिशत अभिदान मिला।

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह निर्गम सात नवंबर तक खुला रहेगा।

बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 2,106.60 करोड़ रुपये है। प्रवर्तक सैगिलिटी बी वी ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।

सार्वजनिक निर्गम से प्राप्त पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

सैजिलिटी ने मार्च, 2024 में क्लाउड-आधारित शृजनात्मक कृत्रिम मेधा (जेन-एआई) प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता वाली एक स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी कंपनी बिर्चएआई का अधिग्रहण किया था।

भाषा अनुराग अजय

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)