सबरीमाला तीर्थयात्रियों को विमान में केबिन सामान में नारियल ले जाने की अनुमति |

सबरीमाला तीर्थयात्रियों को विमान में केबिन सामान में नारियल ले जाने की अनुमति

सबरीमाला तीर्थयात्रियों को विमान में केबिन सामान में नारियल ले जाने की अनुमति

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 08:52 PM IST, Published Date : October 26, 2024/8:52 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को 20 जनवरी, 2025 तक विमान के केबिन सामान में नारियल ले जाने की अनुमति होगी।

दो महीने तक चलने वाला सबरीमाला तीर्थयात्रा सत्र नवंबर के मध्य में शुरू होगा।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने तीर्थयात्रियों को सीमित अवधि के लिए अपने केबिन सामान में नारियल ले जाने की अनुमति दी है।

मौजूदा मानदंडों के तहत, नारियल को केबिन सामान में रखने की अनुमति नहीं है, क्योंकि उन्हें ज्वलनशील माना जाता है।

नायडू ने शनिवार को कहा कि सबरीमाला तीर्थयात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए मंडलम – मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के दौरान केबिन सामान में नारियल ले जाने की छूट दी गई है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि यह आदेश 20 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा, तथा सभी जरूरी सुरक्षा जांच की जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)