एस रमन होंगे पीएफआरडीए के अगले चेयरपर्सन

एस रमन होंगे पीएफआरडीए के अगले चेयरपर्सन

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 06:00 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सरकार ने उप नियंत्रक एवं महालेखा प्रबंधक (कैग) एस रमन को पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

वह दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई, 2025 में समाप्त होगा।

एक अप्रैल को जारी सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शिवसुब्रमण्यन रमन, डिप्टी-कैग को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का चेयरपर्सन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

एसीसी ने रमन की नियुक्ति को पांच साल के कार्यकाल या 65 वर्ष की आयु होने तक (जो भी पहले हो) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

वर्तमान में डिप्टी-कैग के रूप में सेवारत रमन ‘भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा’ (आईए एंड एएस) के 1991 बैच से हैं।

उन्होंने 2021 और 2024 के बीच तीन साल के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय