रूसी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर दो प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत किया |

रूसी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर दो प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत किया

रूसी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर दो प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत किया

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : October 25, 2024/6:31 pm IST

मास्को, 25 अक्टूबर (एपी) रूस के केंद्रीय बैंक ने महंगाई से निपटने के लिए शुक्रवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को दो प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ला दिया।

सेना पर सरकारी खर्च बढ़ने से अर्थव्यवस्था की वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करने की क्षमता पर दबाव पड़ा है और श्रमिकों के वेतन में वृद्धि हुई है।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ”घरेलू मांग में वृद्धि अभी भी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की क्षमताओं से काफी आगे निकल रही है।”

बयान में कहा गया कि मुद्रास्फीति बैंक ऑफ रूस के जुलाई के पूर्वानुमान से काफी ऊपर चल रही है। केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में दरों में और अधिक वृद्धि का अनुमान जताया है।

रूस की अर्थव्यवस्था में तेल निर्यात से आय होने और सैन्य सहित अन्य सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के चलते वृद्धि जारी है।

एपी पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)