मुंबई, 23 मार्च (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ 82.27 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में डॉलर कमजोर होने के कारण रुपये में यह तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख के बाद अमेरिकी प्रतिभूति प्रतिफल में गिरावट आने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि अनुमान के अनुरूप है तथा कच्चे तेल की घटती कीमतों ने कुल कारोबारी धारणा को मजबूत किया है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.38 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 32 पैसे की तेजी के साथ 82.27 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.08 के उच्चस्तर और 82.41 के निचले स्तर के दायरे में घट-बढ़ हुई।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
‘गुडी पडवा’ पर्व के मौके बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत घटकर 102.31 रह गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.98 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 289.31 अंक घटकर 57,925.28 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने पिछले कारोबारी सत्र में 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर परिणाम अदाणी पोर्ट्स
1 hour ago