ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 8-10 प्रतिशत टूट सकता है रुपया : एसबीआई रिपोर्ट |

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 8-10 प्रतिशत टूट सकता है रुपया : एसबीआई रिपोर्ट

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में 8-10 प्रतिशत टूट सकता है रुपया : एसबीआई रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 07:41 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 7:41 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8-10 प्रतिशत तक कमजोर हो सकता है। एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

एसबीआई की इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: ट्रंप 2.0 भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा’ है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कुछ समय के लिए गिरावट आ सकती है, जिसके बाद स्थानीय मुद्रा मजबूत होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी ने बाजारों और चुनिंदा परिसंपत्ति वर्गों में जान फूंक दी है, हालांकि भारत के लिए चुनौतियों और अवसरों दोनों हैं।

शुल्क में वृद्धि, एच-1बी वीजा प्रतिबंध और मजबूत डॉलर की संभावना से अल्पावधि में अस्थिरता आ सकती है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऐसे में भारत के लिए अपने विनिर्माण का विस्तार करने, निर्यात बाजारों में विविधता लाने और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के अवसर भी हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers