रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 84.44 प्रति डॉलर पर |

रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 84.44 प्रति डॉलर पर

रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 84.44 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 06:32 PM IST, Published Date : November 22, 2024/6:32 pm IST

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक न्यूनतम स्तर से उबरकर छह पैसे की तेजी के साथ 84.44 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई ने निवेशकों का ध्यान खींचना जारी रखा है। इसके कारण विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है और ब्रेंट क्रूड में तेजी जारी है। इससे रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपने शेयर बेचना जारी रखा है। इसका भी असर रुपये पर हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.48 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84.50 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर पर जाने के बाद अंत में यह 84.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से छह पैसे की तेजी है।

बृहस्पतिवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 84.50 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, (मुद्रा और जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर तनाव, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण रुपये पर दबाव बना रह सकता है…।’’

सिंह ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये के अंततः 85 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इसे समर्थन 84.25 रुपये पर है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 107.50 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत बढ़कर 74.46 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 557.35 अंक की तेजी के साथ 23,907.25 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 5,320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)