रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.86 प्रति डॉलर पर |

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.86 प्रति डॉलर पर

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.86 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : September 16, 2024/8:53 pm IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को छह पैसे की तेजी के साथ 83.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजार में डॉलर के कमजोर होने से रुपये में तेजी आई, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपये का लाभ सिमट गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार के प्रतिभागी बुधवार को आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से मिलने वाले संकेतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती निश्चित मानी जा रही है। हालांकि, कटौती की सीमा के बारे में अनश्चितता है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण रुपया एक सीमा के भीतर स्थिर बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.89 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.86 के उच्चतम स्तर पर गया और 83.90 के ​​निम्नतम स्तर तक आया। अंत में यह 83.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की मजबूती है।

रुपया शुक्रवार को चार पैसे की बढ़त के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह एफओएमसी की बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में जारी कमजोरी के कारण भारतीय रुपया थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।’’

चौधरी ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह ईसीबी द्वारा 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा भी इतनी ही कटौती को लेकर व्यापक उम्मीदें हैं। ताजा विदेशी निवेश और स्थानीय शेयर बाजारों का सकारात्मक रुख घरेलू मुद्रा को और समर्थन दे सकता है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से इसके तेज उछाल पर लगाम लग सकती है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत गिरकर 100.72 रह गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत बढ़कर 72.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 97.84 अंक बढ़कर 82,988.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27.25 अंक बढ़कर 25,383.75 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,634.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)