रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 86.55 प्रति डॉलर पर |

रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 86.55 प्रति डॉलर पर

रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 86.55 प्रति डॉलर पर

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:06 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:06 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) अंतरर्बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 86.55 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। कल रात कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई।

इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान ने भी रुपये को मदद की।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य में प्रमुख घटनाओं से पहले रुपये में 86.20-86.80 की अस्थिर सीमा के भीतर कारोबार करने की संभावना है।

अंतरर्बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.48 पर मजबूती के साथ खुला। दिन के दौरान स्थानीय मुद्रा ने 86.46 का उच्चतम स्तर और 86.57 का निचले स्तर को छुआ।

अंत में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त के साथ 86.55 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

शुक्रवार को पिछले सत्र में रुपया 86.60 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू बाजारों के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। कल रात कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी रुपये को सहारा दिया।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपया कमजोर रहेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कोई और गिरावट और घरेलू बाजारों में लंबी बढ़त से रुपये को निचले स्तर पर सहारा मिल सकता है।’’

मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे।

डॉलर/रुपये का हाजिर मूल्य 86.40 से 86.75 के बीच रहने की उम्मीद है।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला सूचकांक 0.17 प्रतिशत घटकर 109.16 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.50 प्रतिशत घटकर 80.39 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक बढ़कर 77,073.44 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 141.55 अंक बढ़कर 23,344.75 अंक हो गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers