रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर |

रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर

रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : June 18, 2024/8:48 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों के ताजा निवेश के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 12 पैसे सुधरकर 83.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में तेजी की वजह से बीएसई और निफ्टी दोनों ही सूचकांक नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री की खबर से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला। हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 83.39 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 12 पैसे की तेजी के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सोमवार को ‘बकरीद’ के मौके विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि ताजा विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने के बीच घरेलू शेयर बाजारों के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के कारण रुपये में तेजी आई।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर बेचने की खबरों से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, अमेरिकी डॉलर में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने तेज बढ़त को रोक दिया।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 105.06 पर कारोबार कर रहा था।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणियों के बाद अमेरिकी डॉलर में बढ़त हुई, जबकि बाजार प्रतिभागी अमेरिका से खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से आगे के संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत घटकर 83.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308.37 अंक की बढ़त के साथ 77,301.14 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी भी 92.30 अंक बढ़कर 23,557.90 अंक के नये सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 2,569.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)