रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 83.76 प्रति डॉलर पर बंद |

रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 83.76 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 83.76 प्रति डॉलर पर बंद

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : September 17, 2024/9:29 pm IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 83.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये में तेजी आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा थोक मुद्रास्फीति के चार महीने के निचले स्तर पर आने, मजबूत घरेलू शेयर बाजार और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये को मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.87 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 से 83.87 के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 83.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 10 पैसे अधिक है।

रुपया सोमवार को 83.86 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सकारात्मक घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी के कारण रुपये में तेजी आई। घरेलू बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।’’

भारत की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 1.31 प्रतिशत रह गई, जबकि जुलाई में यह 2.04 प्रतिशत थी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 100.86 हो गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.02 प्रतिशत बढ़कर 73.49 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 90.88 अंक बढ़कर 83,079.66 अंक के अबतक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 25,418.55 नये शिखर पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 482.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)