रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर |

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 06:33 PM IST, Published Date : September 19, 2024/6:33 pm IST

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 83.66 (अस्थायी) प्रति डॉलर के दो माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मानक ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत होने से रुपये में तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में भारी लिवाली तथा विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि साथ ही, फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद अमेरिकी मुद्रा में कुछ शुरुआती बढ़त दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी के डर को रोकने में विफल रही।

इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये के लाभ को सीमित कर दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण रुपया एक सीमा के भीतर स्थिर बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.70 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.56 के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया और बाद में यह 83.73 के ​​निचले स्तर तक आया। अंत में यह 83.66 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे अधिक है।

रुपये ने इससे पूर्व इस वर्ष 22 जुलाई को इसी बंद स्तर को हासिल किया था।

रुपया मंगलवार को 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश के कारण बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि बृहस्पतिवार को रुपया मजबूत हुआ और इसने दो महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार किया, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा घोषित आधा प्रतिशत की ब्याज दर कटौती के बाद घरेलू शेयर बाजारों ने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 100.27 रह गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.05 प्रतिशत बढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.57 अंक बढ़कर 83,184.80 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.25 अंक बढ़कर 25,415.80 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,153.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers