अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 86.60 प्रति डॉलर पर बंद |

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 86.60 प्रति डॉलर पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 86.60 प्रति डॉलर पर बंद

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 09:30 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 9:30 pm IST

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) अंतरर्बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की तेजी के साथ 86.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित रही।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बना रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.60 पर खुला। सत्र के दौरान 86.55 के उच्चतम स्तर और 86.62 के निम्नतम स्तर के बीच सीमित रहा और अंत में डॉलर के मुकाबले 86.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से एक पैसा मजबूत है।

इससे पहले, बृहस्पतिवार को रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 86.61 डॉलर पर बंद हुआ था। मंगलवार और बुधवार को लगातार दो सत्रों में रुपया 30 पैसे मजबूत हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की बिक्री से रुपया संभला। इससे यह 86.60 के करीब रहा, लेकिन मांग इतनी अच्छी थी कि डॉलर की बोली अच्छी बनी रही।’’

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम बुलेटिन में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा विनिमय में हस्तक्षेप ने पूंजी प्रवाह की अस्थिरता का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है। भारत में विनिमय दर की अस्थिरता का मुख्य कारण पूंजी प्रवाह की अस्थिरता है।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण रुपया कमजोर हुआ।

उन्होंने कहा, “आयातकों की मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा डॉलर की बिक्री से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। काराबारी अमेरिका से औद्योगिक उत्पादन और आवास बाजार के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं।”

उन्होंने अनुमान लगाया कि डॉलर-रुपया का हाजिर मूल्य 86.55 से 86.95 के बीच रहेगा।

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109.26 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.52 प्रतिशत घटकर 80.87 डॉलर प्रति बैरल रहा।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 423.49 अंक टूटकर 76,619.33 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 108.60 अंक गिरकर 23,203.20 अंक पर आ गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers