रुपया चार पैसे टूटकर 84.87 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर |

रुपया चार पैसे टूटकर 84.87 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

रुपया चार पैसे टूटकर 84.87 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 04:47 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 4:47 pm IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे कमजोर होकर 84.87 (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, विदेशी पूंजी की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण घरेलू मुद्रा में कमजोरी आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक दिन में जारी होने वाले घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.85 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह सीमित दायरे में कारोबार के बाद 84.88 प्रति डॉलर के अपने सार्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। अंत में रुपया चार पैसे टूटकर 84.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 84.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये का पिछला न्यूनतम बंद स्तर नौ दिसंबर को दर्ज किया गया था, जब यह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 84.86 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण डॉलर में मजबूती दर्ज की गई। हालांकि, यह अनुमान के अनुरूप ही रहा।

चौधरी ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकता है। कारोबारी पीपीआई (उत्पादक मूल्य सूचकांक) और अमेरिका से साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 84.65 से 85.10 के बीच रह सकती है।’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 106.22 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 73.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.18 अंक की गिरावट के साथ 81,289.96 अंक पर और एनएसई निफ्टी 93.10 अंक टूटकर 24,548.70 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,012.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers