रुपया तीन पैसे टूटकर 84.94 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर |

रुपया तीन पैसे टूटकर 84.94 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

रुपया तीन पैसे टूटकर 84.94 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 04:08 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 4:08 pm IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बुधवार को तीन पैसे टूटकर 84.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों तथा विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और घरेलू बाजारों में सुस्त रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.92 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 84.95 प्रति डॉलर तक आ गया था। अंत में यह तीन पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को 84.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,409.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers