मुंबई, 19 जून (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सत्र के अंत में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का आरंभिक लाभ जाता रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की मजबूती तथा विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों के ऊंचे स्तर पर होने के कारण रुपये में तेजी पर विराम लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.39 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 83.34-83.48 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद कारोबार के अंत में एक पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कमजोर क्षेत्रीय मुद्राओं और आयातकों की डॉलर मांग ने रुपये को उच्च शुरुआत के बाद नीचे खींच लिया। घरेलू बाजारों में कारोबार अपेक्षाकृत अधिक रहा, जबकि अमेरिकी अवकाश के कारण विदेशी मोर्चे पर कारोबार कम रहा।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत टूटकर 105.17 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत बढ़कर 85.67 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36.45 अंक की बढ़त के साथ 77,337.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 41.90 अंक की हल्की गिरावट के साथ 23,516.00 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक नये शिखर पर पहुंचे।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)