मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवाते हुए 14 पैसे की गिरावट के साथ 86.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू स्तर पर अधिक आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए रुपये में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.28 पर सकारात्मक रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.28 के उच्च तथा 86.59 के निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 86.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.45 के पिछले बंद स्तर से 14 पैसे की गिरावट है।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में रात भर की गिरावट के कारण भारतीय रुपया बढ़त के साथ खुला। हालांकि, घरेलू बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू मुद्रा ने शुरुआती बढ़त खो दी। अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार ने भी रुपये पर दबाव डाला।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फरवरी तक कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने को लेकर चेतावनी के बाद अमेरिकी डॉलर में सुधार हुआ है।
चौधरी ने कहा, ‘‘ हमें अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण रुपया के कमजोर बने रहने की आशंका है। डॉलर के लिए आयातक मांग से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। अमेरिकी सरकार के रुख के बीच बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.66 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत फिसलकर 79.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
घरेलू बाजार में दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में आज अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया।
सकारात्मक शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में गिरावट आई। सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,838.36 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 320.10 अंक यानी 1.37 प्रतिशत फिसलकर 23,024.65 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,336.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)