मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.52 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया। आयातकों की डॉलर मांग, विदेशी कोषों की निकासी और घरेलू शेयरों में कमजोरी के रुख ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि दिसंबर मुद्रा वायदा अनुबंध की समाप्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण डॉलर मांग के बीच शुक्रवार और सोमवार को रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दिन के दौरान 85.59 के निचले स्तर और 85.43 के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार के अंत में रुपया 85.52 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट है।
शुक्रवार को रुपया लगभग दो साल में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज करते हुए 85.80 के अपने जीवनकाल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद केंद्रीय बैंक के संभावित हस्तक्षेप ने इसके कुछ नुकसान की भरपाई की और यह डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ 85.48 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डॉलर में मजबूती तथा आयातकों एवं पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) की ओर से मासांत की डॉलर मांग के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और एफआईआई की निकासी से भी रुपये पर दबाव पड़ सकता है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दे सकता है। व्यापारी शिकॉगो पीएमआई और अमेरिका से आने वाले घरों की बिक्री के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर:रुपये की हाजिर कीमत 85.30 से 85.85 के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 107.92 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक, ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 450.94 अंक गिरकर 78,248.13 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदाणी की सात कंपनियों के शेयर चढ़े
58 mins agoकर चोरी का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा के…
1 hour ago