रुपया तीन पैसे टूटकर 83.93 प्रति डॉलर पर बंद |

रुपया तीन पैसे टूटकर 83.93 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया तीन पैसे टूटकर 83.93 प्रति डॉलर पर बंद

:   Modified Date:  August 22, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : August 22, 2024/8:39 pm IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कम कीमतों ने रुपये को समर्थन दिया और इसकी गिरावट पर अंकुश लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.93 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.97 के निचले स्तर तक गया।

रुपया कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर से तीन पैसे की गिरावट है।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 13 पैसे टूटकर 83.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, “हमारा अनुमान है कि विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिल सकता है।”

कारोबारियों की नजर अब अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावों, मौजूदा घरेलू बिक्री और पीएमआई आंकड़ों पर होगी।

चौधरी ने कहा, “फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन हॉल संगोष्ठि में भाषण से पहले निवेशक केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर में कटौती के किसी भी संकेत के लिए सतर्क रह सकते हैं। डॉलर बनाम रुपये की हाजिर कीमत 83.75 रुपये से 84.20 रुपये के बीच रहने की संभावना है।”

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.23 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.89 अंक बढ़कर 81,053.19 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 41.30 अंक की बढ़त के साथ 24,811.50 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,371.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)