मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 11 पैसे टूटकर 86.33 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि शुक्रवार को भारतीय रुपया मजबूत हुआ, लेकिन सोमवार को ‘ट्रंप शुल्क’ की अनिश्चितता बढ़ने के कारण यह कमजोर होकर खुला, जबकि विदेशी कोषों की निरंतर निकासी ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को और प्रभावित किया।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा आगामी आम बजट बाजार धारणा को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए बजट में अनुकूल उपायों की घोषणा हो सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.35 पर कमजोर रुख के साथ खुला और दिन के दौरान 86.33 के उच्च और 86.45 के निचले स्तर को छू गया।
कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 86.33 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 86.22 पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सकारात्मक अमेरिकी डॉलर और घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। लगातार एफआईआई निकासी और आयातकों की डॉलर मांग रुपये पर दबाव जारी रख सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिल सकता है। निवेशक इस सप्ताह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों से पहले सतर्क रह सकते हैं।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 107.48 पर कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 78.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 824.29 अंक टूटकर 75,366.17 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 263.05 अंक की गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)