रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर |

रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर

रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 08:17 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 8:17 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा में आये सुधार तथा आयातकों की बढ़ती डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये में तेजी के सिलसिले पर रोक लग गई और यह 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले सात कारोबारी सत्रों में रुपया लाभ में रहा था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रुपये में सात दिन से जारी तेजी रुक गई, जो जोखिम से बचने की दिशा में बाजार धारणा में आये बदलाव को दर्शाता है।

हालांकि, मिश्रित-से-सकारात्मक घरेलू बाजारों और विदेशी कोषों के प्रवाह ने रुपये की गिरावट को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.59 पर खुला और दिन के दौरान 85.58 के उच्चस्तर को छू गया। बाद में रुपया अस्थिर हो गया और सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले 85.84 के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद 85.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद स्तर से 11 पैसे की गिरावट है।

रुपया, सोमवार को 37 पैसे बढ़कर 85.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था और इसने 2025 में अपने पूरे नुकसान की भरपाई कर ली थी।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि विदेशी निवेश और मजबूत घरेलू शेयर बाजारों के कारण रुपया फिर ऊपर जाएगा। हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें रुपये की तेज बढ़त को रोक सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापारी सीबी उपभोक्ता विश्वास, नए घरों की बिक्री और अमेरिका से रिचमंड विनिर्माण सूचकांक आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 85.50 से 86 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.24 रह गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत बढ़कर 73.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 32.81 अंक बढ़कर 78,017.19 अंक पर, जबकि निफ्टी 10.30 अंक बढ़कर 23,668.65 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)