मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपये को मिले समर्थन को प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती द्वारा बेअसर कर दिये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार के अंत में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला है, तथा इस सप्ताह अमेरिकी सीपीआई और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.96 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.86 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया 83.96 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से एक पैसे की गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी – जिंस एवं मुद्रा मनीष शर्मा ने कहा, पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपेक्षित हस्तक्षेप के कारण रुपया थोड़ा मजबूत हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘बाजार भागीदारों ने पाया कि भारतीय केंद्रीय बैंक रुपये को 84 रुपये प्रति डॉलर से ऊपर रखने में मदद करने के लिए ‘लगातार समर्थन’ कर रहा है।’’
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ध्यान इस बात पर बना हुआ है कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह अपने नीतिगत निर्णय में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत या आधा प्रतिशत की कटौती करेगा या नहीं, जिससे डॉलर इंडेक्स में गिरावट आ सकती है।
इस बीच, इस सप्ताह स्थानीय आईपीओ से जुड़े निवेश से रुपये को समर्थन मिलने की उम्मीद है, साथ ही बुधवार को आने वाले अगस्त के अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी।
इस बीच, घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 अंक पर बंद हुआ।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 101.54 हो गया।
वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 620.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
9 hours ago