रुपया चार पैसे चढ़कर 83.85 प्रति डॉलर पर |

रुपया चार पैसे चढ़कर 83.85 प्रति डॉलर पर

रुपया चार पैसे चढ़कर 83.85 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : August 30, 2024/8:48 pm IST

मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में चार पैसे की बढ़त के साथ 83.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये में यह मजबूती आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों के ताजा रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने से रुपये में तेजी आई। इसके अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, कच्चे तेल कीमतों में तेजी ने रुपये की भारी बढ़त पर अंकुश लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.83 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.82 प्रति डॉलर के उच्चस्तर और 83.88 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 83.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से चार पैसे की बढ़त है।

पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 83.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि महीने के अंत में पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) और आयातकों की डॉलर मांग और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, नरम अमेरिकी डॉलर और वैश्विक जोखिम भावनाओं में वृद्धि से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। व्यापारी भारत के राजकोषीय घाटे और अमेरिकी मुख्य पीसीई आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.70 रुपये से 84.10 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत घटकर 101.33 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 79.80 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.16 अंक बढ़कर नए रिकॉर्ड 82,365.77 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 83.95 अंक की बढ़त के साथ 25,235.90 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 5,318.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)