रुपया 85.64 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर |

रुपया 85.64 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर

रुपया 85.64 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 05:10 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 5:10 pm IST

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले बुधवार को वर्ष 2025 के पहले कारोबारी सत्र में रुपया 85.64 पर स्थिर रहा। इस दौरान सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार से रुपये को मिले लाभ का असर विदेशी कोषों की निकासी से जाता रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.63 पर खुला और सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.72 के दिन के निचले स्तर पर आ गया।

कारोबार के अंत में रुपया 85.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 85.64 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। 27 दिसंबर को स्थानीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 85.80 के अपने जीवनकाल के सबसे निचले स्तर को छुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, बुधवार को रुपये में अच्छी मांग रही। भारतीय रिजर्व बैंक ने 85.72 के आसपास बिकवाली की और सुनिश्चित किया कि मुद्रा में और गिरावट न आए। इसके बाद यह 85.62 तक मजबूत हुआ। हालांकि, अमेरिका में छुट्टी के कारण कारोबार सीमित रहने से अंत में यह 85.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भंसाली ने कहा, ‘‘रुपया अब भी निचले स्तर के प्रति संवेदनशील है। डॉलर इंडेक्स अपने सुबह के स्तर से लगभग अपरिवर्तित 108.46 पर था, जबकि अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल 4.57 प्रतिशत पर था। एशियाई मुद्राएं आम तौर पर स्थिर रहीं…।’’

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ब्याज दरों में कटौती के बारे में फेडरल रिजर्व के सतर्क रुख और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से डॉलर सूचकांक (डीएक्सवाई) तथा अमेरिकी 10 साल के बॉण्ड प्रतिफल में मजबूती से रुपया लगातार दबाव में है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 108.48 पर रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक (डीएक्सवाई) और अमेरिका के 10-साल के बॉन्ड प्रतिफल में तेजी का रुख रहा है, जिसका मुख्य कारण फेडरल रिजर्व का सतर्क रुख और ‘ट्रंप पहलू’ है।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 368.40 अंक की तेजी के साथ 78,507.41 अंक बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 98.10 अंक की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 4,645.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers