लखनऊ, 20 मार्च (भाषा) गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और परिचालन की दक्षता बढ़ाने के लिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) ने उड़ान संचालन के साथ-साथ रनवे की !‘रीकार्पेटिंग’ और एजीएल (एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइटिंग) के उन्नयन के समय में भी बदलाव किया है।
हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह नया कार्यक्रम 21 मार्च से लागू किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और विमानन सुरक्षा और सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, सीसीएसआईए ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना की समयसीमा में बदलाव किया है।
रीकार्पेटिंग और एजीएल का काम 21 मार्च से 15 जुलाई तक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा। इस अवधि के दौरान उड़ानें पूर्वाह्न 11 बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाद संचालित होंगी।
हालांकि, 15 जुलाई तक काम के घंटों में कटौती के कारण हवाई अड्डा 16 जुलाई से 15 अगस्त तक पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच केंद्र रेखा से 105 मीटर के भीतर रनवे रीकार्पेटिंग और एजीएल कार्य जारी रखेगा। इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही तरह की उड़ानें पूर्वाह्न 11 बजे से पहले और अपराह्न तीन बजे के बाद संचालित होंगी।
बयान के मुताबिक, रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग सीसीएसआईए की अपनी बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
सीसीएसआईए का प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है।
भाषा सलीम अमित अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)