पटना, नौ सितंबर (भाषा) बिहार में 238 कंपनियों द्वारा 36,000 करोड़ रुपये निवेश की सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद अब यह धरातल पर उतरने जा रहा है।
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दिसंबर में बिहार बिजनेस कनेक्ट, विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 16 देशों की 600 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इसमें 278 कंपनियों ने 50,530 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिसमें से लगभग 36,000 करोड़ रुपये का निवेश सभी औपचारिकताओं के बाद जमीन पर होने जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि कई बड़े निवेशकों ने बिहार को अपनी पसंदीदा जगह के रूप में चुना है। आंतरिक सड़क, चारदीवारी, जल निकासी, सौर स्ट्रीट लाइट और नए औद्योगिक क्षेत्रों में निवेशक सुविधा केंद्र से संबंधित बुनियादी ढांचा विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जा रहा है।
मिश्रा ने आगे कहा, ‘‘अपनी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और भारत के निर्यात क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाने के लिए बिहार सरकार अब अपनी हिस्सेदारी 0.52 प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार का ध्यान व्यवसायों को फलने-फूलने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेश आकर्षित हों।’’
उन्होंने कहा कि बिहार की नजर केंद्र सरकार के साथ समन्वय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर भी है। मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने नए उद्यमियों को सहायता-मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य भर के सभी 101 अनुमंडलों में एक फेलिसिटेशन सेंटर खोलने का भी निर्णय लिया है।’’
इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रियशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक तरफ बिहार को प्रमुख विनिर्माण इकाइयों के लिए बड़े निवेश मिल रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार एक पारिस्थितिकी तंत्र को भी विकसित कर रही है जिससे कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए एमएसएमई जमीनी स्तर पर आगे बढ़े।’’
उन्होंने कहा कि नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और राज्य की विशाल उद्यमशीलता क्षमता को दोहन करने के लिए राज्य में एमएसएमई को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्रमशः वर्ष 2018 और 2023 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (एमएमयूवाई) और बिहार लघु उद्यमी योजना (बीएलयूवाई) शुरू की गई थी।
एमएमयूवाई के तहत 2018 से अबतक 34,441 लाभार्थियों को कुल 2,697 करोड़ रुपये वितरित किए गए। इसी प्रकार बीएलयूवाई के तहत अब तक 40,099 लाभार्थियों को पहली किस्त के 200 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘दिसंबर 2024 में पटना में होने वाले ‘‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024- एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन’’ के एक हिस्से के रूप में राज्य सरकार 13 सितंबर को मुंबई में ‘‘निवेशक बैठक’’ का भी आयोजन कर रही है।
समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे। बिहार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे।’’
उन्होंने कहा ‘‘हम बिहार में रणनीतिक पहल, नीतिगत सुधार और व्यापार के अवसरों को प्रस्तुत करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विशेष रूप से उत्सुक हैं।’’
भाषा अनवर रवि कांत अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)