Rs.3000 cashback on LPG cylinder booking... Know what is this scheme

Paytm offer on LPG booking: LPG सिलेंडर बुकिंग पर 3000 रुपए का कैशबैक… जानिए क्या है ये स्कीम

Rs.3000 cashback on LPG cylinder booking... Know what is this scheme

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 5:07 pm IST

Paytm offer on LPG booking  नई दिल्ली। पेटीएम पर रसोई गैस बुकिंग पर एक शानदार ऑफर चल रहा है, जिसके तहत रसोई गैस बुकिंग पर आप ₹3000 तक का कैशबैक पा सकते हैं। यह कैशबैक आपको तीन बार में मिल सकता है। सिलेंडर की बुकिंग के लिए आपको पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या फिर नेटबैंकिंग से पेमेंट करनी होगी।

पढ़ें- ‘रन फॉर सीजी प्राइड’वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में गुजारी लाल रहे प्रथम, 14 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में मुकेश कुमार और महिला वर्ग में प्रियंका साहू ने मारी बाजी

Paytm offer on LPG booking पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए पहले तीन गैस सिलेंडर बुकिंग पर ₹1000 प्रति बुकिंग के हिसाब से कैशबैक मिल सकता है। पहली बार बुकिंग पर यह कैशबैक 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक हो सकता है। दूसरे और तीसरे सिलेंडर की बुकिंग पर स्क्रैच कार्ड में आपको ₹5 से लेकर 1000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।

पढ़ें- 800 साल पुरानी मिली ममी.. रस्सियों से बंधा था शरीर.. खोजकर्ता हैरान

Paytm offer on LPG booking जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए है जो पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हुए पहली बार बुकिंग करवा रहे हैं। कम से कम ₹500 के अमाउंट की बुकिंग पर ही यह ऑफर वैध माना जाएगा, जो कि होगा ही क्योंकि गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 से काफी ज्यादा है। आपको तभी इस ऑफर के योग्य माना जाएगा यदि आप गैस सिलेंडर की बुकिंग पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या नेट बैंकिंग से पेमेंट करेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पेटीएम की तरफ से ऑफर की जानकारी देते हुए कहा गया है की यूजर को अपना पहला सफल सिलेंडर बुकिंग/पेमेंट दिसंबर 2021 तक करवानी होगी। इसके बाद ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा और पहला कैशबैक स्क्रैच कार्ड यूजर को मिल जाएगा। यूजर को बाकी की दो बुकिंग भी अगले 2 महीनों के अंदर ही करवानी होंगी।

पढ़ें- शोध, अनुसंधान और नवाचार में मौलिकता जरूरी- कुलपति प्रो. चक्रवाल

सक्सेसफुल बुकिंग होने के बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे खोलकर आप अपना कैशबैक क्लेम कर सकते हैं। यदि किसी सूरत में स्क्रैच कार्ड ओपन नहीं होता है तो आप कैशबैक एंड ऑफर सेक्शन में जाकर इसे देख सकते हैं। बता दें कि हर बार एक सफल ट्रांजैक्शन के बाद लगभग 24 घंटे के अंदर स्क्रैच कार्ड मिलता है। और यह स्क्रैच कार्ड 7 दिन के बाद एक्सपायर हो जाता है। स्क्रैच कार्ड को देखने के 72 घंटों के अंदर कैशबैक पेटीएम वॉलेट में आ जाता है।

पढ़ें- जोमैटो ने अंजलि रवि को चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, नितिन सावरा को उप मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया

बता दें कि यह ऑफर केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक पेटीएम के माध्यम से गैस बुक नहीं किया है। यदि आप अपना गैस सिलेंडर पहले भी पेटीएम के जरिए बुक करवा चुके हैं तो यह ऑफर आपके लिए नहीं है।

 

 
Flowers