नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 206 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में जानकारी दी, आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए मूल्य दायरा 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह आईपीओ पूर्णत: 140.36 लाख के नए शेयर पर आधारित होगा। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है।
कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (आरटीएल) की अनुषंगी कंपनी है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
2 hours ago