रॉकेट लर्निंग ने बच्चों के लिए पेश किया एआई आधारित ट्यूटर ‘अप्पू’ |

रॉकेट लर्निंग ने बच्चों के लिए पेश किया एआई आधारित ट्यूटर ‘अप्पू’

रॉकेट लर्निंग ने बच्चों के लिए पेश किया एआई आधारित ट्यूटर ‘अप्पू’

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 05:50 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) गैर-लाभकारी संगठन रॉकेट लर्निंग ने एआई-आधारित ऑनलाइन ट्यूटर मंच ‘अप्पू’ पेश किया है।

यह भारत में तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों के लिए संवादात्मक और व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव प्रदान करेगा। बच्चों के लिए बहुभाषी और संवादात्मक शिक्षण अनुभव प्रदान करेगा जिसे शुरुआत में हिंदी में पेश किया जाएगा। बाद में इसे मराठी और पंजाबी सहित 20 अतिरिक्त भाषाओं में भी लाया जाएगा।

रॉकेट लर्निंग के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) विशाल सुनील ने कहा, ‘‘ छह साल की उम्र तक 85 प्रतिशत मस्तिष्क विकसित हो जाता है। इसलिए बचपन में मिली शिक्षा मानव जीवन में महत्वपूर्ण होती है….‘अप्पू’ को भारत के लोगों के आईक्यू को बढ़ाने और कृत्रिम मेधा के विभाजन को पाटने के लिए तैयार किया गया है…’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers