सड़क मंत्रालय ने मणिपुर में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी |

सड़क मंत्रालय ने मणिपुर में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

सड़क मंत्रालय ने मणिपुर में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : October 22, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मणिपुर में 1,026 किलोमीटर लंबी 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि इसमें से 902 किलोमीटर लंबाई की 44 परियोजनाएं राज्य की पहाड़ियों में हैं।

बयान के अनुसार, पहाड़ियों में 125 किमी की आठ परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 777 किमी के लिए 12,000 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं पर काम जारी है।

मंत्रालय केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुसार सड़कों को लेकर काम की सूची को मंजूरी देता है।

मंत्रालय ने एक अलग बयान में यह भी कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नगालैंड में 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से बुनियादी ढांचे के विकास की बात कही।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)