मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में अपनी पहली ‘डीलरशिप’ खोलने की मंगलवार को जानकारी दी।
रिवोल्ट मोटर्स के अनुसार, कंपनी ने नेपाल के मोटर वाहन उद्योग में अग्रणी नाम एमवी दुगर ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी से पड़ोसी देश में कदम रखा है।
कंपनी ने कहा, काठमांडू के बाद इसका नेपाल में तेजी से विस्तार होगा। आने वाले महीनों में पोखरा, विराटनगर, नेपालगंज, बुटवल और धनगढ़ी सहित प्रमुख शहरों में 12 अतिरिक्त शोरूम खोलने की योजना है।
भाष निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)